Two Hindu doctors killed in a month in Pakistan one was beheaded the other was shot । पाकिस्तान में एक महीने में दो हिंदू डॉक्टरों की हत्या, एक का काटा था गला, दूसरे को मारी गोली

पाकिस्तान में एक महीने में दो डॉक्टरों की हत्या
पाकिस्तान: स्थानीय मीडिया ने बताया कि कराची नगर निगम के सेवानिवृत्त निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीरबल जेनानी की आज ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनके सहायक डॉक्टर क़ुरत-उल-ऐन घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दोनों एक ही कार में यात्रा कर रहे थे। हमले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉक्टर की हत्या का मामला होने का संदेह जताया जा रहा है। पाकिस्तान में इस महीने हिंदू डॉक्टर पर हमले का यह दूसरा मामला है। मार्च के महीने में दो डॉक्टरों की हत्या कर दी गई है।
ड्राइवर ने डॉक्टर की गला रेतकर की थी हत्या
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के हैदराबाद के एक डॉक्टर, धर्म देव राठी को उनके ड्राइवर ने उनके घर के अंदर कथित तौर पर मार डाला था। पुलिस ने पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट द नेशन को बताया कि ड्राइवर ने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया था। पुलिस ने चालक को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में की।
डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई थी। घर पहुंचने के बाद, ड्राइवर ने कथित तौर पर रसोई से चाकू लिया और अपने ही घर में डॉक्टर की हत्या कर दी। इसके बाद चालक डॉक्टर की ही कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। द नेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर धरम देव राठी हैदराबाद क्षेत्र के एक प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ थे।
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे के भीतर संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की और इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया। उन्होंने डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद थी, खासकर ऐसे समय में जब हिंदू समुदाय होली मना रहा था।
ये भी पढ़ें:
Earthquake: चिली-अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता