OMG! नवजात को बॉक्स में बंद कर नदी में फेंकने जा रहा था शख्स, जानें फिर आगे क्या हुआ?
हाइलाइट्स
बॉक्स में नवजात को बंद कर नदी में फेंकने जा रहे थे
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर शुरू की छानबीन
शख्स का दावा है कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था जिसे वह फेंकने जा रहा था
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से मर्माहत करने वाली खबर सामने आ रही है. एक शख्स नवजात शिशु को डिब्बे में बंद कर उसे पानी में फेंकने जा रहा था. ऐन वक्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने उस शख्स को देख लिया. लोगों ने डिब्बा खोलने के लिए कहा तो मामले से पर्दा उठा. इसे आसपास के लोग भी भौंचक्के रह गए. वे कुछ समझ नहीं पाए कि आखिरकार यह शख्स नवजात को डिब्बे में बंद कर उसे पानी में क्यों फेंकने जा रहा था? नवजात जिंदा था या उसकी मौत हो चुकी थी? मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल, कश्मीर घाटी में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक शख्स डिब्बे के साथ संदिग्ध स्थिति में जा रहा है. कुछ लोगों ने उसे रोक कर जब डिब्बा दिखाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा. आखिरकार उसने डिब्बा खोल दिया. उस डिब्बे में नवजात शिशु था. उस शख्स ने बताया कि वह शिशु को पानी में फेंकने जा रहा था. हालांकि, यह वीडियो घाटी के किस क्षेत्र का है, इसका पता नहीं चल सका है.
शख्स का दावा- मरा हुआ था नवजात
शख्स की पहचान पुलवामा के शर शाली निवासी मोहम्मद अब्बास के रूप में की गई है. इस मामले में अब पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए बताया कि अब्बास का दावा है कि नवजात मरा हुआ पैदा हुआ था और वह उसे नदी में फेंकने जा रहा था. हालांकि, वह इस बात को साबित नहीं कर सका कि आखिरकार मरे हुए नवजात को नदी में फेंकने का प्रयास क्यों कर रहा था. पुलिस ने बताया कि अब्बास के दावे की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए डॉक्टर से जांच भी करवाई जा रही है, ताकि इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir news, National News, OMG News
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 11:51 IST