नबान्न मार्च : पुलिसकर्मी पर फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा, कहा- मुझे मत छुओ, आप महिला हैं
हाइलाइट्स
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को हेस्टिंग्स इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास रोक दिया गया.
वहां बीजेपी समर्थकों को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर बढ़ने देने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे.
पुलिस वाहन में सवार होने के लिए मजबूर किए जाने पर अधिकारी को यह जोर से कहते सुना गया कि ‘मुझे मत छुओ’.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरोध मार्च के दौरान मंगलवार को एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश करने के दौरान नाराज हो गए. पुलिस के वाहन में सवार होने के लिए मजबूर किए जाने पर उन्हें (अधिकारी को) यह जोर से कहते सुना गया कि ‘मुझे मत छुओ’.
शुभेंदु अधिकारी को हेस्टिंग्स इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास रोक दिया गया, जहां बीजेपी समर्थकों को हावड़ा में राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर बढ़ने देने से रोकने के लिए अवरोधक लगाये गए थे. कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें पुलिस के वाहन में सवार करने की कोशिश की, तब अधिकारी ने कहा ,’मुझे मत छुओ… आप एक महिला हैं.’
अधिकारी ने अपने साथ बात करने के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों को बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. इसके बाद, अधिकारी को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आकाश मघारिया द्वारा वाहन तक ले जाया गया. बीजेपी नेता ने बाद में कहा कि उन्होंने कड़ा जवाब नहीं दिया क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं.
वहीं पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शुभेंदु अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है,’मैं हर महिला की आंखों में मां दुर्गा को देखता हूं.’ चटर्जी को भी बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के साथ हिरासत में ले लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Suvendu Adhikari, West bengal news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 21:24 IST