DAVID WARNER Comment on ANUSHKA Image Virat Kohli closed the trollers mouth अनुष्का की तस्वीर पर वार्नर को कमेंट करना पड़ा भारी फिर विराट ने बंद किया ट्रोलर्स का मुंह


Virat Kohli, Anushka Sharma and David Warner
Highlights
- विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का का फोटो शेयर किया
- अनुष्का की तस्वीर पर कमेंट कर वार्नर ने बढ़ाई मुश्किलें
- भारत में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं डेविड वार्नर
DAVID WARNER ON ANUSHKA: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप को लेकर दुबई में हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। शुक्रवार को विराट ने अपने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की थी। विराट के पोस्ट करते ही अनुष्का की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी विराट के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लकी मैन मेट।’ विराट के पोस्ट पर कमेंट करना वार्नर को भारी पड़ गया और कुछ लोग उनके इस कमेंट का अलग मायने निकालने लगे।
वार्नर को देनी पड़ी सफाई
वार्नर ने जब देखा की उनके कमेंट का लोगों ने गलत मतलब निकल लिया है। तब इस मामले में उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा। एक इंस्टाग्राम यूजर को जवाब देते हुए वार्नर ने वार्नर ने लिखा कि ‘यह एक कहावत है जिसका इस्तेमाल हम ऑस्ट्रेलिया में करते हैं, जैसे मैं कहूंगा कि मैं लकी हूं कि कैंडिस वॉर्नर मेरी वाइफ है। ठीक वैसे ही जब मैं दूसरों को जवाब दूंगा तो मैं कहूंगा कि ‘आप लकी हो दोस्त।’
Warner Comment on Virat Post
वार्नर के बचाव में आए विराट
डेविड वॉर्नर की ओर से स्पष्टीकरण देने के बाद कुछ लोगो ने उनका समर्थन किया। मगर कुछ लोग फिर भी ऐसे थे जिन्होंने उनसे सवाल करना बंद नहीं किया। अंत में विराट कोहली ने वार्नर के कमेंट का रिप्लाई किया तब जाकर ट्रोलर्स शांत हुए। विराट ने वार्नर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि ‘मुझे पता है, दोस्त।’
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वार्नर
डेविड वार्नर भारत में अपने बल्लेबाजी को लेकर तो मशहूर हैं ही। साथ ही वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी आए दिन चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही गणेश चतुर्थी पर भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा पर भी अपना एक रील बनाकर शेयर किया था। तब विराट ने मजाकिया अंदाज में उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि ‘दोस्त, क्या तुम ठीक हो?’
एशिया कप में कोहली ने दिखाया है अच्छा खेल
विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के साथ दुबई में हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट फॉर्म में जल्द वापसी करेंगे। विराट कल यानी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे। एशिया कप में लीग स्टेज के दौरत भारत के पाकिस्तान को 5 विकटों से हराया था।