सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ वसूली मामला: फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने की 4 घण्टे पूछताछ

नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने करीब 4 घण्टे तक पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing- EOW) ने नोरा फतेही से यह पूछताछ की. इस मामले में अब 12 सिंतबर को अब जैकलीन से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. सुकेश चंदशेखर और फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने भी आमने-सामने बिठाकर मनी लॉड्रिंग के एंगल से पूछताछ की थी. यह यह पूछताछ चार्जशीट का भी हिस्सा है. News18 इंडिया के हाथ इस सवाल-जवाब की कॉपी लगी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 10:34 IST