241 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार… जापान की तरफ तेजी से बढ़ रहा है हिनानोर… इस साल का सबसे खतरनाक चक्रवात तूफान
हाइलाइट्स
मौजूदा समय में टाइफून हिनानोर अभी 241 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
यह तूफान जापान के दक्षिणी द्वीपों के लिए खतरा बन रहा है.
इसके हवा के झोकों की गति 184 मील प्रति घंटा से अधिक है.
नई दिल्ली. इस साल का सबसे ताकतवर तूफान पूर्वी चीन सागर के पार तेजी से उमड़ रहा है. यह तूफान जापान के दक्षिणी द्वीपों के लिए खतरा बन रहा है. साथ ही चीन के पूर्वी तट पर बेकाबू हवा का जोखिम बढ़ा रहा है. साल 2022 के इस खतरनाक तूफान को टाइफून हिनानोर नाम दिया गया है. पश्चिमी प्रशांत महासागर से उठा चक्रवाती तूफान चीन के पूर्वी तट, जापान के दक्षिणी तट और फिलिपींस के लोगों और उनकी आजीविका के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. मौजूदा समय में ये अभी 241 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. वहीं इसके हवा के झोकों की गति 184 मील प्रति घंटा से अधिक है.
जेएमए के एक अधिकारी के अनुसार, इस बिंदु पर दर्ज की गई अधिकतम निरंतर हवा की गति के आधार पर हिन्नमनोर 2022 का सबसे मजबूत तूफान होगा. अमेरिका के संयुक्त टाइफून चेतावनी केंद्र ने बताया है कि इस टाइफून से समुद्र में उठने वाली लहरों की ऊंचाई अधिकतम 50 फीट तक मापी गई है. तूफान से ओकिनावा की उड़ानें पहले ही बाधित हो चुकी हैं. जापान एयरलाइंस कंपनी ने बुधवार को इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि एएनए होल्डिंग्स इंक ने कहा कि गुरुवार तक आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. दोनों कंपनियों ने चेतावनी दी कि आंधी के दौरान पूरे सप्ताह उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.
पूर्वानुमान बताते हैं कि तूफान 2 सितंबर तक ओकिनावा के दक्षिण की ओर बढ़ रहा है, फिर उत्तर की ओर बढ़ रहा है और सप्ताहांत में द्वीप की ओर बढ़ रहा है. उसके बाद मार्ग अनिश्चित है, लेकिन अनुमानों से संकेत मिलता है कि तूफान अगले सप्ताह कोरियाई प्रायद्वीप की ओर उत्तर की ओर जारी रहेगा. यानी कि ताइवान और चीन तट को छूता हुआ गुजर जाएगा. यूएस जेटीडब्ल्यूसी ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में सुपर टाइफून अपनी कुछ ताकत खो देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cyclonic storm, Japan
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:39 IST