Novak Djokovic beat Australian opponent Kecmanovic in straight sets in second round at Wimbledon Championships
Highlights
- नोवाक जोकोविच ने जीता विम्बलडन चैम्पियनशिप का दूसरा राउंड
- जोकोविच ने दूसरे राउंड में नेकोकिनाकिस को सीधे सेटों में हराया
- तीसरे राउंड में हमवतन खिलाड़ी से भिड़ेंगे जोकोविच
टॉप सीड नोवाक जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। सर्बिया के चैम्पियन खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में आस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस को बड़ी आसानी से सीधे सेटों में हराया।
जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में पहुंचे
जोकोविच ने नेकोकिनाकिस के खिलाफ अपने दूसरे राउंड का मैच 6-1, 6-4, 6-2 से जीता। हालांकि वर्ल्ड नंबर 79 कोकिनाकिस ने इस मुकाबले में जोकोविच के एक एस के मुकाबले कुल 11 एस लगाए लेकिन ज्यादा डबल फॉल्ट और अपने सर्विस को होल्ड करने में मिली ज्यादा नाकामियों के चलते उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। सर्बिया के वर्ल्ड नंबर तीन जोकोविच को वर्ल्ड नंबर एक डेनिल मेडवेडेव और नंबर दो एलेक्जेंडर ज्वेरेव के टूर्नामेंट में नहीं होने के कारण पहली वरीयता दी गई है।
जोकोविच ने चार सेटों में जीता था पहला राउंड
नोवाक जोकोविच ने पहले राउंड के मेंस सिंगल्स मैच में कोरिया के सून-वू को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था। एटीपी रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज कोरिया के सून-वू ने छह बार के विम्बलडन चैंपियन को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी थी। कोरियाई खिलाड़ी ने इस सेट को 6-3 से जीता था लेकिन पूरे मैच में उन्हें इसके अलावा और कोई मौका नहीं मिला।
जोकोविच ने बनाया था ग्रैंड स्लैम में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड
अपने सातवें विम्बलडन टाइटल को तलाश रहे जोकोविच के लिए पहले राउंड में मिली जीत ऑल इंग्लैंड क्लब में उनकी 80वीं जीत थी। सर्बियन चैम्पियन चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे ज्यादा मैच जीतने वाले पुरुष और महिला वर्ग के पहले खिलाड़ी बने थे। अगर पिछले तीन बार के विम्बलडन चैंपियन को सातवीं खिताब जीतने में कामयाबी मिलती है तो वे पूर्व अमेरिकन महान टेनिस प्लेयर पीट सम्प्रास की बराबरी कर लेंगे।
तीसरे राउंड में हमवतन खिलाड़ी से होगा मुकाबला
नोवाक जोकोविच को तीसरे राउंड में अपने ही देश के खिलाड़ी मियोमिर केसमैनोविच से भिड़ना होगा। केसमैनोविच ने दूसरे राउंड में चिली के एलेहैंद्रो टैबिलो को चार सेटों में हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है।