VIDEO : मलाइका अरोड़ा को कॉपी कर ट्रोल हुईं निक्की तंबोली! यूजर्स ने पूछा- ‘टेढ़ी क्यों हो रही हैं?’
‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. निक्की को फिटनेस के प्रति अपने जुनून के लिए भी जाना जाता है. वह जिम में खूब पसीना बहाती हैं, साथ ही अपने वर्कआउट के बाद अक्सर कैमरे के लिए पोज भी देती रहती हैं. जब पैपराजी ने उन्हें देखा, उस वक्त वह जिम से वर्कआउट करके कार में बैठने जा रही थीं, लेकिन निक्की तंबोली ने कार की तरफ जाते हुए जिस तरह पोज दिए, उससे वह कुछ यूजर्स के निशाने पर आ गईं.
निक्की तंबोली ने पर्पल कलर का जिमवियर पहना हुआ था, जिसमें वह अपनी फिट बॉडी और टोन्ड कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. निक्की का वीडियो भी एक पैपराजी विरल भयानी के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में निक्की जिस तरह चलती और पोज देती नजर आ रही हैं, उससे ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. यूजर्स का कहना है कि निक्की तंबोली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कॉपी कर रही हैं.
ट्रोलर ने लिखा- ‘इतनी टेढ़ी क्यों हो रही हैं यह’
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इनकी आइडल मलाइका अरोड़ा होंगी, तभी तो उनकी तरह पोज दे रही हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “ये अपकमिंग मलाइका अरोड़ा हैं”. एक ट्रोलर ने लिखा, “इतनी टेढ़ी क्यों हो रही हैं यह.” तो एक और ट्रोलर ने लिखा, “कैमरा देखते ही टेढ़ी हो जाती हैं ये.” वहीं, बहुत से यूजर्स को निक्की का ये अंदाज काफी पसंद आया है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारे दिल के इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ की. उन्हीं में से एक यूजर ने लिखा, “कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है”.
साउथ डायरेक्टर पर निक्की तंबोली का बड़ा खुलासा
निक्की तंबोली साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. निक्की का एक हालिया इंटरव्यू काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक साउथ डायरेक्टर के साथ अपने सबसे खराब एक्सपीरियंस का खुलासा किया था. पिंकविला से एक बातचीत के दौरान निक्की ने कहा था कि साउथ में एक डायरेक्टर ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था. निक्की ने इंटरव्यू में कहा था, “मैं (उनका) नाम नहीं लूंगी, लेकिन वह सबसे खराब एक्सपीरियंस था. मैं घर आकर रोटी थी. लेकिन फिर भी मैंने हार नहीं मानी क्योंकि मुझे पता था कि उसे इसका पछतावा होगा, और उसने मुझे आज भी मैसेज किया. टाइम चेंज होता है न हर किसी का.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Malaika arora, Nikki tamboli
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 17:46 IST