Swiss open: Srikanth and Kashyap in quarterfinals, Satwik-Chirag pair lost in Swiss Open- Swiss open: श्रीकांत और कश्यप क्वार्टरफाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी स्विस ओपन में हारी


File photo of Parupalli Kashyap
विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने गुरूवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव की चुनौती से पार पाते हुए पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने एक घंटा 13 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 60वी रैंकिंग के खिलाड़ी पोपोव पर 13-21 25-23 21-11 से जीत दर्ज की। सातवें वरीय भारतीय का सामना अब दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप ने ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन के वॉकओवर देने से क्वार्टफाइनल में जगह बनायी।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय जोड़ी को हालांकि पुरूष युगल में प्रमुद्या कुसुमावर्दना और येरेमिना एरिच योचे याकोब रम्बिटान की इंडोनेशियाई जोड़ी से 19-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में अस्मिता चालिहा ने दूसरे दौर में आठवीं वरीय कर्स्टी गिलमोर से 18-21 20-22 से हारने से पहले कड़ी चुनौती पेश की। बुधवार को सिंधू ने दूसरे दौर में प्रवेश किया था और अब वह तुर्की की नेसिल्हान यिगिट के सामने होंगी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी ने भी अगले दौर में जगह बनायी। उन्होंने एलिने मुलर और जेंजिरा स्टाडेलमैन की स्थानीय जोड़ी को सीधे सेट में 21-15 21-16 से हराया।