माणिक साहा आज बनेंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण समारोह

अगरतला. माणिक साहा अब से थोड़ी देर बाद त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उन्हें बिप्लब कुमार देब की जगह नया सीएम बनाया गया है. देब ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था. साहा को भाजपा विधायक दल का नया नेता चुना गया है. शपथ ग्रहण समारोह अब से थोड़ी देर बाद अगरतला के राजभवन में होगा. बता दें कि त्रिपुरा में अगले साल मार्च में चुनाव होने हैं.
माणिक साहा फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं. इसके अलावा वो डेंटल सर्जरी के डॉक्टर हैं. डॉ साहा से पूर्वोत्तर राज्य में बहुकोणीय मुकाबले के बीच विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत की ओर ले जाने की उम्मीद की जाएगी. बता दें कि यहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर आ रही है.
साहा 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें 2020 में पार्टी प्रमुख बनाया गया और इस साल मार्च में राज्यसभा के लिए चुने गए. इस बीच, देब ने राज्य में तेजी से बढ़ते राजनीतिक घटनाक्रम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे. उन्होंने राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि उन्होंने पूरे दिल से राज्य के लोगों की सेवा की है.
देब ने राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 25 साल के शासन को समाप्त करते हुए 2018 में त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tripura
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 11:10 IST