Live Score Women’s WC 2022 EngW vs PakW: Pakistan team in search of victory- जीत की तलाश में उतरी पाकिस्तान की टीम


File photo of pakistan team
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का सामना पाकिस्तान की टीम से हो रहा है। पाकिस्तान की टीम का इस टूर्नामेंट में बेहद औसत दर्जे का रहा है और टीम इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। वहीं, इंग्लैंड टीम की कोशिश इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने की है।
इंग्लैंड की महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, हीथर नाइट (सी), नताली साइवर, एमी जोन्स (डब्ल्यू), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल, नताशा फरेंट, लॉरेन विनफील्ड-हिल , एम्मा लैम्ब, फ्रेया डेविस
पाकिस्तान की महिला टीम : मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (सी), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), डायना बेग, नाशरा संधू, अनम अमीन, ऐमान अनवर, गुलाम फातिमा, नाहिदा खान, जावेरिया खान