IPL 2022: These two strong players of Australia will not be able to play in the first five matches for KKR/IPL 2022 : केकेआर के लिए शुरुआत के पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के ये दो धाकड़


KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग 15 के पहले पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच की कमी खलेगी। टीम के मार्गदर्शक डेविड हसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केकेआर को पहला मैच गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को खेलना है। हसी ने कहा ,‘‘ आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी व्यस्ततायें है। हर क्रिकेटर देश के लिये खेलना चाहता है और खेलना भी चाहिये।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल सकेंगे लेकिन वे मैच फिट रहेंगे। मैदान पर आते ही ड्रेसिंग रूम में जल्दी ढल जायेंगे।’’ आस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा पांच अप्रैल को खत्म होगा जबकि केकेआर का पांचवां मैच दस अप्रैल को है। हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर रचा इतिहास, तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद बने हीरो
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर टीम प्रबंधन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर प्राथमिकता दी।
हसी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “श्रेयस जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं। वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं। मैं पैट (कमिंस) को अच्छी तरह से जानता हूं। वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान KL Rahul लगातार 4 साल से कर रहे हैं ये काम, क्या इस बार भी होगा
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन श्रेयस ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली की कप्तानी की है। वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन (मैकुलम) और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है।’’