COVID-19 in India: कोरोना का ग्राफ और गिरा; 24 घंटे में 1.14 लाख केस, 2677 मरीज़ों की मौत


देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. (फाइल फोटो)
Coronavirus outbreak in India Latest Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 14 लाख 77 हजार 799 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने कुछ दिनों पहले तक जिस तरह से कोहराम मचाया था, उससे अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 14 हजार 460 मामले सामने आए, जबकि 2677 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 14 लाख 77 हजार 799 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पर राज्यों की क्या है स्थिति.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 13,659 केस दर्ज किए गए वहीं बीते एक दिन में महाराष्ट्र में 300 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 21,776 ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजे गए. फिलहाल महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 95.01 प्रतिशत है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के 866 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में बीते एक दिन में 1,045 लोग ठीक हुए हैं जबकि 28 लोगों की जान गई है. मुंबई में फिलहाल रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है.