Lionel Messi not ready to leave Barcelona, said this in an emotional way – बार्सिलोना छोड़ने के लिए तैयार नहीं ने लियोनेल मेस्सी, भावुक होकर कही ये बात


Lionel Messi not ready to leave Barcelona, said this in an emotional way
मैड्रिड। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी बार्सीलोना ने क्लब की तरफ से आयोजित विदाई समारोह में रविवार को कहा कि वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। यहां के कैंप नोउ स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में मेस्सी अपने संबोधन से पहले भावुक होकर रोने लगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये इतने वर्षों, लगभग पूरी जिंदगी यहां बिताने के बाद टीम को छोड़ना काफी मुश्किल है। मैं इसके लिए तैयार नहीं था।’’
मेस्सी ने कहा कि उन्हें यह सुनकर दुख हुआ कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण क्लब के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा, जो मेरे घर जैसा है।’’
मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते। मेस्सी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं।