Tata Nano EV: क्या लॉन्च होने जा रहा है लखटकिया का Electric Version, जानें क्या है अंदर की बात…

हाइलाइट्स
रतन टाटा के नैनो के साथ आए फोटो के बाद उड़ी अफवाह.
कंपनी ने अभी तक जारी नहीं किया कोई आधिकारिक बयान.
नैनो ईवी की कोई भी सही जानकारी अभी उपलब्ध नहीं.
नई दिल्ली. कुछ ही दिनों पहले रतन टाटा का नैनो के साथ एक फोटो सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक की सुर्खियां बना. कुछ ही दिनों में एक खबर सामने आई कि टाटा टियागो के बाद जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल वो भी काफी कम दामों में लॉन्च करने की योजना बना रही है. बस फिर क्या था टाटा नैनो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. इस बार बात हुई टाटा नैनो ईवी की. सोशल मीडिया टाटा नैनो ईवी के लॉन्च की खबरों से भर गया. हालांकि टाटा की तरफ से नैनो को लेकर एक भी बयान जारी नहीं किया गया.
इस अफवाह को एक बार फिर और हवा उस समय मिली जब टोयोटा की एक अपकमिंग कार का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस कार को टाटा नैनो का नया अवतार बता कर लोगों ने पोस्ट करना शुरू किया और ये तेजी से वायरल हो गया. ये कार दरअसल टोयोटा आयगो थी जो 1.0 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होने जा रही है. लेकिन इसका टाटा नैनो से कोई सरोकार नहीं है.
क्या है रतन टाटा के फोटो की सच्चाई
दरअसल रतन टाटा का जिस नैनो के साथ फोटो वायरल हुआ वो इलेक्ट्रिक कार ही है. लेकिन वो टाटा कंपनी ने न डिजाइन की है और न ही बनाई है. ये कार एक पुरानी नैनो है जिसे कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है और ये कार एक कंपनी टीम इलेक्ट्रा ईवी ने डिजाइन किया है. इस नैनो में 72v बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इस कार को नैनो के फाउंडर रतन टाटा को दिखाने के लिए लाया गया था और यहीं का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
डिजाइन किया गया था मॉडल
हालांकि इस बात को पूरी तरह से झुठलाया नहीं जा सकता कि नैनो के नए वर्जन पर टाटा कंपनी काम नहीं कर रही है. 2021 में टाटा को फेमस ऑटोमोबाइल डिजानर प्रत्यूष राउत ने नैनो का नया कॉन्सेप्ट लुक भी बना कर दिया था. हालांकि बाद में इस डिजाइन का क्या हुआ और क्या कंपनी इस पर कोई काम कर रही है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
कीमत भी बता दी
वहीं सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत का भी उल्लेख किया गया और बताया गया कि ये 2.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच लॉन्च होगी. हालांकि इस बात के बारे में टाटा ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो टाटा नैनो देश की सबसे सस्ती ई कार में से एक होगी.
टाटा ने नहीं दिया कोई जवाब
जब इस संबंध में टाटा के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात का जवाब नहीं दिया और बताया गया कि यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो उसके बारे में आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto Expo, Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 08:00 IST