ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री फैजान सिद्दीकी ने आखिरी जुमा (अलविदा) को रोजा अफतार का आयोजन करवाया | सभी समाज के लोगों ने अफतार मे हिस्सा लिया | ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी के साथ साथ मुनीर, इश्तियाक, परवेज, नौशाद, शहबाज, उमैर, तैफ, अवैस नदीम अली पत्रकार फरहान सिद्दीकी नफीस अनवर (सभासद), शाकेब, कलीम, आदि लोगों ने हिस्सा लिया एवं सभी लोगों ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए फैजान सिद्दीकी का तहे दिल से धन्यवाद दिया है |
INDIALIVE24NEWS – Prayagraj