‘बंगाल की कानून-व्यवस्था, बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर’, ममता बनर्जी बोलीं- मीडिया का एक वर्ग कर रहा है दुष्प्रचार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था (Law & Order in West Bengal) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने देश की मीडिया को घेरा है. उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है लेकिन मीडिया का एक वर्ग गलत खबरें चला रहा है. इन्होंने बंगाल में मीडिया ट्रायल शुरू कर दिया है. ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्यों पर भी हमला बोला. कानून-व्यवस्था पर उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब दिल्ली और एमपी समेत कुछ राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा कि, मेरे राज्य में अपराध होने पर उसकी शिकायत दर्ज होती है लेकिन उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं होता है. उन्होंने एमपी के एक मामले का हवाला देते हुए कहा कि, आपने देखा होगा कि कुछ पत्रकारों के कपड़े उतार दिए गए थे ताकि वे न्यूज पब्लिश न कर सकें. लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं होता है.
ममता बनर्जी ने कहा कि, अगर मैं अपनी पार्टी में कुछ गलत होता हुए देखती हूं तो गिरफ्तारी और जांच के आदेश देती हूं. बीजेपी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी लेकिन क्या इसमें कुछ सच्चाई मिली? इसकी जांच की कोशिश की जाए और अगर आरोप में सच्चाई है तो मैं कहूंगी कि इसे मीडिया में पब्लिश किया जाए.
नाबालिग गैंगरेप मामला: ममता बनर्जी का पलटवार, कहा- यूपी, राजस्थान की तरह नहीं…
बता दें कि बंगाल के बीरभूम जिले में हिंसा और आगजनी की घटना के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार को जमकर घेरा था और राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट होने पर उनका इस्तीफा मांगा था. इस घटना में 2 बच्चों और महिला समेत करीब 8 लोग जिंदा जलकर मर गए थे.
वहीं मंगलवार को पश्चिम बंगाल में शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीजेपी ने ‘चलो बिकाश भवन’ रैली का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे थे. इस दौरान भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज कर दिया. बीजेपी सांसद तेजस्वी ने बंगाल सरकार की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और सीएम ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Chief Minister Mamata Banerjee, Violence in West Bengal, West bengal