पत्नी पर शक बना जानलेवा, तेलंगाना में शख्स ने 11 महीने के बेटे को पटक-पटककर मार डाला

हैदराबादः एक शख्स ने अपने 11 महीने के बेटे को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. वह पत्नी पर शक करता था. एक रात शराब के नशे में पति-पत्नी का झगड़ा हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि महिला के पति ने शराब के नशे में अपने ही मासूम बेटे की ही बेरहमी से जान ले ली. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना तेलंगाना के मंचेरियल जिले के मंदामारी मंडल गांव में रविवार की रात हुई. 25 साल के आरोपी की साल 2020 में 23 साल की युवती से शादी हुई थी. दोनों सीमेंट की ईंटें बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके 11 महीने का बेटा था. रामकृष्णापुर के सब इंस्पेक्टर जी. सुधाकर ने TOI को बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों को शराब पीने की आदत थी. शराब के नशे में वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पिछले कुछ महीने से उसे पत्नी पर शक होने लगा था. पत्नी मारपीट से बचने के लिए फैक्ट्री में ही काम करने वाले एक शख्स के यहां चली जाती या फिर अपने एक रिश्तेदार के घर में रात गुजारती.
एसआई सुधाकर के मुताबिक, रविवार की रात को आरोपी शराब पीकर घर आया. पत्नी ने भी शराब पी रखी थी. दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पति ने मारपीट शुरू कर दी. पत्नी अपने बेटे को लेकर घर से जाने लगी. इस पर आरोपी भड़क गया. उसने पत्नी के हाथों से 11 महीने के बेटे को छीनकर सीमेंट की ईंटों पर फेंक दिया. जब पत्नी बेटे को उठाने गई तो उस पर लातों की बरसात कर दी. इसके बाद आरोपी ने मासूम बेटे को छीनकर जमीन पर पटक-पटककर लहूलुहान कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, शोर-शराबा सुनकर एक महिला बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी धकेल दिया. उसके बाद दो और लोग आए. उन्हें आरोपी को पकड़ा. पुलिस को इत्तिला दी. उसके बाद महिला और उसके मासूम बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Telangana