RR vs RCB Toss, Playing XIs:


RR vs RCB ipl 2022 Toss playing xi
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हो रही है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के मुकाबले में एक बार फिर निगाहें पूर्व भारतीय और RCB कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी जो पिछली दो पारियों में पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने थे।
इस मैच में आरसीबी ने अनुज रावत को बाहर किया है और विराट कोहली आज फाफ के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। पाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान 7 मैच में से 5 जीत दर्ज के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, RCB 8 में से 5 मैच में जीत हासिल करने के बाद 5वें पायदान पर बना हुआ है। राजस्थान पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके आई है तो बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 पर ऑलआउट होने के बाद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
फाफ डु प्लेसिस (सी), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), डैरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।