RCB vs RR Live Score Updates IPL 2022 Match 39 Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals toss Playing 11 Updates रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स की पहले बल्लेबाजी


संजू सैमसन और फाफ डु प्लेसिस
IPL 2022 के 39वें मुकाबले में आमने-सामने हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR)। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान 7 मैच में से 5 जीत दर्ज के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, RCB 8 में से 5 मैच में जीत हासिल करने के बाद 5वें पायदान पर बना हुआ है। राजस्थान पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके आई है तो बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 पर ऑलआउट होने के बाद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
इस मुकाबले में RCB का लक्ष्य बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के बल्ले को खामोश रखकर विरोधी टीम पर दबाव डालना होगा। इस मुकाबले में लगातार दो मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटने के बाद RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होंगी। पिछले मैच में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद आरसीबी को उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज कोहली बड़ी पारी खेलेंगे और अन्य बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।