Video: लड़की की मां ने गांव के युवक के साथ बेटी को देख लिया, फिर जो हुआ वह काबिल-ए-गौर है !

मधुबनी. कहते हैं इश्क छिपाए नहीं छिपता और एक न एक दिन यह जगजाहिर हो ही जाता है. ऐसा ही मामला मधुबनी जिले के एक गांव में सामने आाय तो गांववालों की पंचायत बुला ली. मामला गांव के ही युवक-युवती के बीच प्रेम के परवान चड़ने का था तो पंचायत बैठ गई. पंचायती में निर्णय हुआ कि गांव के मंदिर में दोनों की शादी करवाई जाए. इसके बाद दो जैसे दोनों प्रेमी जोड़ों को मुंहमांगी मुराद पूरी हो गई और अपनों के साथ ग्रामीणों ने दोनों कोआशीष और शुभकामनाएं दीं.
मामला मधुबनी जिले के मलमल गांव का है. बताया जा रहा है कि 11 मई को लड़की की कहीं और शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही गांव में ये बात फैल गई कि लड़की का गांव के ही लड़के के साथ प्रेम संबंध है. जिसके बाद पंचायत ने प्रेमी युगल की शादी का फरमान जारी करते हुए गांव के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के परिवारवालों ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर रखी थी. 11 मई को बारात आनी थी. घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से जारी थीं. लेकिन, कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते हैं, कुछ ऐसा ही इस प्रेमी युगल के साथ भी हुआ. लड़की की मां ने गांव के युवक के साथ अपनी बेटी को देख लिया. इसके बाद उसने खुद ही शोर मचा दिया.
बाद में इन दोनों के प्रेम के चर्चे आग की तरह न सिर्फ गांव में बल्कि लड़की की जहां शादी होने वाली थी उस परिवार तक भी पहुंच गई, लड़के के परिवारवालों ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ पंचायत बैठायी. आखिरकार पंचों ने इस मामले में प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बांधने का आदेश दिया. पंचायत के फैसले पर अमल करते हुए दोनों पक्ष के लोगों ने गांव के मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करवा दी.
आपके शहर से (मधुबनी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Madhubani news