Shahjahanpur: 5 शराब माफियाओं का सरेंडर, हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे थाने ‘अब कभी नहीं बनाएंगे शराब’

शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले कथित पांच शराब माफिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है. ये माफिया हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे और कहा, ‘हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं. हम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने आये हैं.’
इस बाबत शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के मेनिया गांव में पांच शराब माफिया रहते हैं, जो कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शुक्रवार शाम हाथों में पोस्टर पकड़कर पांच लोगों ने थाना खुटार में थाना प्रभारी धनंजय सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
#shahjahanpurpol की कार्यवाही से घबराये अपराधी,
शराब माफिया गिरोह के 05 गैंगस्टर बदमाशों ने अपराध से की तौबा, खाई अपराध न करने की कसम । #uppolice @Uppolice pic.twitter.com/wgi0GceaXW
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 23, 2022
आत्मसमर्पण करने वालों में चार चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी
एसपी एस आनंद ने बताया कि जिन शराब माफिया ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें से चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं.उन्होंने कहा कि माफिया के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा है कि, ‘मैं कच्ची शराब बनाने और बेचने का कार्य करता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आप शराब बनाने का काम छोड़ रहा हूं, अब कभी शराब नहीं बनाऊंगा, इसीलिए आत्मसमर्पण करने आया हूं.’
आनंद ने बताया कि आरोपी कश्मीर सिंह, रोशन सिंह, देशराज सिंह, चमन सिंह और गुरमीत ने थाने में शराब कारोबार न करने की शपथ खाई है. इसके बाद थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी देकर भविष्य में अपराध न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया.
आपके शहर से (शाहजहांपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Liquor Mafia, Shahjahanpur News, UP police, Yogi adityanath