Afghanistan terrorists fired bullets at Pakistani army post overnight so many soldiers died। पाकिस्तानी सेना की चौकी पर अफगानिस्तान के आतंकियों ने रातभर बरसाईं गोलियां, इतने सैनिकों की हुई मौत


Afghanistan terrorists
इस्लामाबाद: पाकिस्तान पिछले कुछ समय से दुनियाभर में चर्चा में रहा है और इसकी वजह थी यहां की राजनीतिक उठापटक। हालांकि इस बार मामला कुछ और है। दरअसल पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर अफगानिस्तान के आतंकियों ने हमला किया है और रातभर फायरिंग की है। इस आतंकी हमले में 3 सैनिकों की मौत की खबर है।
पाक सेना ने शनिवार को ये जानकारी दी है। सेना ने अपने बयान में कहा है कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित देवागर क्षेत्र में सेना की चौकी पर आतंकियों ने सीमा पार से गोलाबारी की। हालांकि पाक सेना ने भी उनका जवाब दिया। पाकिस्तान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और उम्मीद जताई है कि अफगान सरकार भविष्य में ऐसी गतिविधियां नहीं होने देगी।
अभी तक इस आतंकी हमले की किसी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन ये एक बड़ी बात है कि बीते दो महीनों में इस क्षेत्र में ऐसे हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। डॉन अखबार के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दाताखेल तहसील में पाकिस्तान सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 7 सैनिकों की मौत हो गई थी।
खबर के मुताबिक इसी तरह का हमला इस साल मार्च में तब हुआ था। तब आतंकियों ने अफगानिस्तान से सीमा पार पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश की और उनकी मुठभेड़ हुई। इस दौरान चार सैनिकों की मौत हुई थी। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अफगानिस्तान के तालिबान शासन को कड़े शब्दों में भेजे संदेश में कहा था कि आतंकवादी अफगान जमीन का इस्तेमाल बेधड़क होकर पाकिस्तान में अपनी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। (इनपुट: एजेंसी)