जम्मू आतंकी हमला: दहशतगर्दों ने ‘शिफ्ट’ बदलने के समय चौकी पर CISF जवानों को बनाया निशाना

नयी दिल्ली. जम्मू (Jammu) में शुक्रवार तड़के हुए आत्मघाती आतंकी हमले (Terrorist Attack) में सीआईएसएफ (CISF) के एक सब इस्पेक्टर शहीद हो गए हैं. वे मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे. इस हमले में 6 जवान और कुछ अन्य घायल हुए हैं. हालांकि इस हमले का जवाब देते हुए जवानों ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया है. दरअसल जम्मू में सुरक्षा बलों साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों ने शुक्रवार को तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों पर उस समय हमला किया जब एक चौकी पर पाली बदल रही थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने जिले के सुंजवां इलाके में चड्ढा शिविर के पास चौकी पर तैनात कर्मियों पर अपने आधुनिक हथियारों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके.
सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई की और हमले का जवाब दिया जिसके कारण आतंकवादी इलाके में मौजूद सुरक्षा बलों के मुख्य घेरे तक नहीं पहुंच सके.’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे सफल हो जाते और उन्हें पास के रिहायशी इलाके में शरण लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तो सुरक्षाबलों को अधिक नुकसान हो सकता था.’ इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक निजी बस में सवार 15 सीआईएसएफ जवानों का एक दल उन लोगों से कार्यभार संभालने ही वाला था जो अपनी रात की ड्यूटी खत्म कर रहे थे. यह हमला सुबह करीब 4:25 बजे हुआ. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारी गोलीबारी और हथगोले फेंके जाने के बाद बस चालक भाग गया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.
हमले में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक एसपी पटेल (58) शहीद हो गए जबकि अर्धसैनिक बल के छह अन्य जवान और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. पटेल मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर 13 कंपनियों या लगभग 1,200 कर्मियों को तैनात किया है और हमले की चपेट में आए कर्मी छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कंपनी नंबर 757 से हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CISF, Jammu, Terrorist attack