फिलहाल गर्म हवाओं के थपेड़ों से नहीं मिलेगी राहत, कुछ राज्यों में बारिश और आंधी के आसार

नई दिल्ली. फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ सकती है. खास कर उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा विदर्भ, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, झारखंड के अलग-अलग इलाकों, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, हरियाणा-दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तामपान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहा.
आंधी और धूल भरी हवाएं
उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा में तापमान लगातार बढ़ रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इसके चलते चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी मैदानी इलाकों पर बना हुआ है. इसके चलते तेज आंधी और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप और झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी
कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई जिससे लोगों को असामान्य रूप से बढ़े तापमान से राहत मिली.उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल और गांदरबल के सोनमर्ग सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग के जोजिला और श्रीनंगर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. दक्षिणी कश्मीर स्थित पुलवामा के कई इलाकों में ओलावृष्टि की खबर है. (भाषा इऩपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, Weather Alert