पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ताजपोशी आज

चंडीगढ़. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से ताजपोशी आज होगी. मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री 44 वर्षीय वड़िंग को 9 अप्रैल को कांग्रेस की राज्य इकाई का प्रमुख बनाया गया था. वह नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. पीसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं की कटाई का मौसम अपने चरम पर होने के कारण एक सादे समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु के साथ वड़िंग कार्यभार संभालेंगे.
इससे पहले वड़िंग और आशु ने कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस भवन में समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का स्वागत है, पार्टी आलाकमान द्वारा हमें दी गई जिम्मेदारी लेने के बाद हम आपके दरवाजे पर आप तक पहुंचेंगे. नगर निकाय चुनावों के नजदीक होने के चलते वड़िंग पहले ही पार्टी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. वह पिछले एक हफ्ते में कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु के साथ करीब 30 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर चुके हैं और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि हम प्रत्येक कार्यकर्ता का राज्याभिषेक उनके दरवाजे पर सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि उनमें से हर एक हमारी पार्टी के लिए कवच में चमकता हुआ शूरवीर है.
कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं वड़िंग
करीब 22 साल की उम्र में कांग्रेस के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में वड़िंग पहली बार साल 2000 में श्री मुक्तसर साहिब के ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बने. फिर 2005 में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए. इसके बाद 2008 में पंजाब युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने और 2009 में इसी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के पद तक पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- कैसे होगा कांग्रेस का ‘पुनर्जन्म’, आखिर क्या है प्रशांत किशोर की योजना, जानिए सब
चुनाव में मनप्रीत बादल को हराया
राजा वड़िंग को 2012 में पार्टी ने गिद्दड़बाहा से विधानसभा चुनाव में उतारा. यहां भी उन्होंने खुद को साबित किया और कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में वित्त मंत्री रहे मनप्रीत बादल को हराया. मनप्रीत ने तब पंजाब पीपुल्स पार्टी (PPP) का गठन कर चुनाव लड़ा था. वड़िंग 2014 से 2018 तक युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. इसके बाद वडिंग ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Punjab Congress