अंतरराष्ट्रीय
Russia-Ukraine War: रूस कर सकता है रसायनिक हथियारों से हमला, यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया जापान

जापान ने यूक्रेन को पिछले महीने बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य गैर घातक हथियार उपकरण भेजे थे। जापान अन्य देशों को हथियार निर्यात नहीं करता है, लेकिन उसने यह कहकर यूक्रेन को छूट दी कि उस पर हमला किया गया है।