जहांगीरपुरी हिंसा: 5 आरोपियों पर NSA लगाया गया, गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में 5 आरोपियों पर नेशनल सिक्योरिटी ऐक्ट सख्त कानून लगाया गया है. पुलिस ने हिंसा के आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसे सोनू शेख को हथियार सप्लाई किए थे. वहीं सोनू शेख को पुलिस कर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में लोकल इनपुट से कई जानकारियां मिली और इसमें मामले में वीडियो फुटेज से मिलान करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया.
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मिसाल पेश करने का निर्देश दिया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इसके बाद से जांच में तेजी आई और पुलिस ने कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया इनमें दो किशोर भी शामिल हैं. कुछ आरोपियों की पुलिस रिमांड मिल गई है, जिनसे पूछताछ जारी है. सोनू शेख, अंसार और असलम सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया था कि हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे. वहीं हालात को देखते हुए चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं. अधिकारी ने बताया कि कुल 80आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इनमें से कुछ का पूर्व रिकॉर्ड भी मिला है. तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं और कई लोगों से पूछताछ हुई है. हिंसा के दौरान के वीडियो के जरिए आरोपियों तक पहुंचा गया है और अब उनसे पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गश्त जारी है और कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police