केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को आतंकवादी घोषित किया

नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों ने केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंक फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. ऐसा ही एक कदम सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार ने उठाया. प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के दुर्दांत कमांडर आशिक अहमद नेंगरू (Ashiq Ahmed Nengroo) को केंद्रीय गृहंमत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया जो जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि नेंगरू जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने तथा विभिन्न आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि नेंगरू कश्मीर में एक आतंकी नेटवर्क चला रहा है और ‘जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के खतरनाक अभियान में लगा हुआ है.’ इसके साथ ही यह घाटी में घटने वाली कई घटनाओं के लिए जिम्मेदार रहा है.
इसने कहा कि नेंगरू से भारत की सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए और उसको आतंकी कृत्यों से रोकने के वास्ते, उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.
जम्मू कश्मीर के साथ साथ देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से जैश के खिलाफ यह बड़ा कदम है. आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद अब आशिक अहमद नेंगर का विश्व पटल पर आसानी से पर्दाफाश किया जा सकता है. केंद्र सरकार ने नेगरु को गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaish-e-Mohammed, Jammu kashmir