दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी में अलर्ट, लखनऊ-मेरठ समेत सभी शहरों में सड़क पर उतरे अधिकारी

लखनऊ. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गयी है. लखनऊ, मेरठ, बरेली, कानपुर, अयोध्या समेत सभी जिलों में पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. वहीं, यूपी के एडीजी कानूव व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ सभी अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की व्यवस्था करें.
इसके साथ एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि नई दिल्ली पुलिस के साथ हमारी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है. नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है.
अयोध्या समेत यूपी के सभी हनुमान मंदिरों पर पुलिस का पहरा
यही नहीं, दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए पथराव के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिले के बड़े पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |