Indian Railways OMG: राजधानी एक्सप्रेस में टॉयलेट की सारी गंदगी मुसाफिर के ऊपर गिरी, रेलवे का बयान- होगी उचित कार्रवाई

नई दिल्ली. देश की सबसे हाईप्रोफाइल ट्रेन (Train) कही जाने वाली नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi – Bilaspur Rajdhani Express) में शुक्रवार को एक अजीब घटना घटी. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की टॉयलेट (Toilet) से जुड़ी यह अपने आप में अनोखी घटना है. शुक्रवार सुबह नागपुर से नई दिल्ली आ रही एक महिला जब ट्रेन (Train) के टॉयलेट का इस्तेमाल करने पहुंची तो फ्लेश का बटन दबाते ही टॉयलेट की सारी गंदगी पंप होते हुए उनके शरीर पर आकर गिर गई है. यह घटना करीब 9:00 बजे सुबह की है. यह घटना देश की सबसे हाईप्रोफाइल ट्रेन नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के B-10 कोच में हुई. इस घटना के बाद पीड़ित महिला को रेलवे ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बता दें कि अमरावती का रहने वाला यह परिवार राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रहा था. फिर शाम को इनको निजामुद्दीन से दूसरी ट्रेन लेकर वैष्णो देवी जाना है, लेकिन इस घटना के बाद पूरा परिवार एक तरह से सदमे में आ गया है. इन लोगों ने ट्रेन में शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायत पुस्तिका मांगी, लेकिन ट्रेन में यह पुस्तिका नहीं दी गई.

महिला जब ट्रेन के टॉयलेट का इस्तेमाल करने पहुंची तो फ्लेश का बटन दबाते ही टॉयलेट की सारी गंदगी शरीर पर आकर गिर गई.
राजधानी ट्रेन में घटी एक अनोखी घटना
बाद में करीब 11:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पूरा परिवार स्टेशन पर ही शिकायत करने पहुंचा. वहां इनकी शिकायत भी दर्ज की गई. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने न्यूज 18 हिंदी को बताया कि इस घटना पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
टॉयलेट को लेकर हुई शिकायत दर्ज
न्यूज 18 ने जब बिलासपुर राजधानी ट्रेन को जाकर देखा तो वहां B-10 कोच के टॉयलेट के बाहर रेलवे के कई स्टाफ नजर आए, जो टॉयलेट को ठीक करते हुए दिखे. यह घटना बाय टॉयलेट में हुई है. बायो टॉयलेट को रेलवे ने सबसे बेहतर विकल्प बताया था. टॉयलेट को साफ रखने के लिए भारतीय रेल अपनी ट्रेनों में बायो टॉयलेट ही लगा रहा है. लेकिन, ऐसी घटना हो जाने पर लोगों को हैरानी हुई है और आगे यात्रा करने पर हर किसी को सावधानी रखनी होगी कि कहीं उनके साथ ऐसी घटना ना हो जाए.
ये भी पढ़ें: Opinion: मोदी सरकार की इस पहल के बाद अब सुधरने लगी दिल्ली AIIMS सहित इन बड़े अस्पतालों की सेहत
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने बायो टॉयलेट सबसे बेहतर बताया था. रेलवे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, New delhi railway station, OMG News, Railway News, Rajdhani express, Rajdhani Train