CBSE में पुराने पैटर्न की वापसी! अगले साल से 10-12वीं के हो सकते हैं एक बोर्ड एग्जाम

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक बार फिर से बोर्ड परीक्षा को लेकर अपने पुराने पैटर्न पर लौटने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि अगले साल यानी 2022-23 बैच के लिए 10वीं और 12वीं के एक ही बोर्ड एग्जाम होंगे. इस साल CBSE की तरफ से दो बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जा रहे हैं. 10वीं और 12वीं के लिए पिछले साल नवंबर-दिसंबर में बोर्ड एग्जाम का पहला टर्म हुआ था. इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे. जबकि अब बोर्ड के दूसरे टर्म के एग्जाम अप्रैल और मई में होंगे. यहां छात्रों को लंबे आंसर शीट भरने होंगे.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो एग्जाम की सिफारिश की थी. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि CBSE की तरफ से भविष्य में दो एग्जाम के पैटर्न को जारी रखा जाएगा. लेकिन अब अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अगले साल से एक बार फिर पुराने पैटर्न के मुताबिक ही बोर्ड एग्जाम होंगे. बता दें कि हर साल 10वीं और 12वीं के लिए मार्च-अप्रैल के महीने में बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जाते हैं.
अगले साल से एक एग्जाम
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण होने वाली किसी भी अभूतपूर्व स्थिति को रोकने के लिए सत्र 2021-22 के लिए दो टर्म परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. यहां तक कि एनईपी 2020 भी दो-टर्म परीक्षाओं के पक्ष में है. लेकिन बोर्ड के कई लोगों ने अगले साल से एक एग्जाम की ही सिफारिश की है. यानी अगले साल से एक एग्जाम कराने पर हमलोग विचार कर रहे हैं. इस बारे में जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा.’
बोर्ड एग्जाम के स्कोर पर सवाल!
इसका मतलब है कि जो लोग अब कक्षा 10 और 12 में प्रवेश कर रहे हैं, उनके लिए 2022-23 के अंत में बोर्ड परीक्षा का केवल एक सेट आयोजित किया जाएगा. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब सभी केंद्रीय और कई राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्कूल छोड़ने वाली बोर्ड परीक्षाओं को शामिल नहीं किया जाएगा. एक केंद्रीय रूप से आयोजित प्रवेश परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, या सीयूईटी) स्कोर इस साल से प्रवेश निर्धारित करेगा. ये एक ऐसा कदम है जो बोर्ड परीक्षाओं की अहमियत को कम कर सकता है.
टर्म 1 और 2 पर सवाल
इस बीच, 2021-22 बैच के लिए, बोर्ड ने अभी तक टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं को दिए जाने वाले वेटेज को तय नहीं किया है. सीबीएसई के अधिकारी के मुताबिक बोर्ड को स्कूलों से बड़ी संख्या में सुझाव मिले हैं, जिसमें अनुरोध किया गया है कि दूसरे को अधिक वेटेज दिया जाए. जल्द ही इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse board