राष्ट्रीय
रामलला के दर्शन करने के बाद काशी पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गंगा आरती में हुए शामिल

उपराष्ट्रपति ने सरयू घाट पर परिवार सहित जल आचमन किया तथा मां सरयू का दीपदान आदि से पूजन किया. राम लला के दर्शन के समय आगंतुक पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा,’पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के साथ श्रीराम लला जी के दर्शन करने से मेरा जीवन धन्य हो गया. भगवान राम सदियों से उच्च संस्कारों, भारत की विरासत, संस्कृति, मानव परंपराओं को मर्यादा के साथ आगे बढ़ाने के लिए पूजे जाते हैं. यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा अद्वितीय होगा. इसके निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्वालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अयोध्या में परिवार सहित आकर श्रीराम लला गर्भगृह में परिवार सहित पूजा-अर्चना करने से मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं. मैं प्रभु श्री राम के चरणों में प्रणाम करता हूं.