Parliament budget session live updates narendra modi lok sabha rajya sabha news

Parliament Budget Session Live Updates: नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हो गई है. राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही शुरू होने के दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को श्रद्धांजलि दी गई. सभी राज्यसभा सदस्यों ने उनके लिए एक मिनट का मौन रखा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to the President Address) पर सवालों के जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम को लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण संसद के बजट सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के समय को बदला गया है. राज्यसभा अभी सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम को शुरू होती है.
कोरोना के हालात को देखते हुए संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र को दो चरणों में चलाने की मांग की थी. जिसमें सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा. दोनों सत्रों के बीच में 12 फरवरी से 1 महीने का अवकाश रहेगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया था. सोमवार को पीएम नरेंद्र लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केंद्र पर आरोप लगाया था कि सरकार की पूंजीपति मसर्थक नीति की वजह से आज अमीर और गरीब, दो तरह के भारत नजर आते हैं.
पढ़ें Parliament Budget Session Live Updates