कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे पुलिसवालों ने होटल में की पार्टी, कैदियों से भरवाया बिल

बेगूसराय. बिहार में पुलिस अभिरक्षा (कस्टडी) से कैदियों के भागने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में बेगूसराय (Begusarai) में पुलिस की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. यहां कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने कैदियों के साथ उनके पैसे से खाना खाया. इस दौरान पुलिस के जवान कैदियों को छोड़कर अलग टेबल पर बैठे रहे. ऐसे में सवाल उठता है कि इस दौरान अगर कैदी फरार हो जाते तो इसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही किसकी होती.
पेशी के लिए ले जाये गये कैदी आर्म्स एक्ट का आरोपी बताया जा रहे हैं. इनके नाम गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राजा राम शाह, नीतीश कुमार और चीकू कुमार है. पुलिसकर्मियों के कैदी के साथ बैठ कर खाना खाने की तस्वीर सामने आने के बाद गढ़पुरा थाना पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
कैदियों के पैसे पर होटल में मटन पार्टी कर रहे थे पुलिसकर्मी
एक हाथ में हथकड़ी और नॉन वेज (मटन करी) खाने का लुत्फ ले रहा यह शख्स कोई मामूली नहीं था बल्कि एक कुख्यात अपराधी है. गढ़पुरा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में हथियार के साथ इसको गिरफ्तार किया है. गढ़पुरा थाना अध्यक्ष के द्वारा तीन कैदियों को न्यायालय में पेशी के लिए भेजा गया था. सब-इंस्पेक्टर (एसआई) राजदेव पासवान उन्हें पेशी के लिए ले जा रहे थे. मगर रास्ते में एक जगह रूक कर वो कैदी के पैसे पर होटल में खाना खाते दिखे. इस दौरान कैदी राजा राम साह बिना किसी पुलिस सुरक्षा के अलग बैठ कर गुलछर्रे उड़ाता रहा.
इस दौरान वहां मौजूद किसी ने पुलिस की इस लापरवाही की कैमरे में फोटो ले ली. जब एसआई राजदेव पासवान से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर झपट्टा मारते हुए कहा उन्होंने कैदी का खाना नहीं बल्कि अपना खाना खाया है.
आपके शहर से (बेगूसराय)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |