बिजनेस
Maruti Suzuki opens bookings for all-new XL6 मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है ये 6 सीटर कार, बुकिंग हुई शुरू


Maruti suzuki XL6
Highlights
- मारुति सुजुकी 6 सीटर कार XL6 को नए अवतार में पेश करने जा रही है
- क्सा रिटेल चैनल के जरिए एक्सएल6 के नए एडिशन की बुकिंग शुरू
- अगली पीढ़ी के इंजन, एडवांस ट्रांसमिशन, बेहतर फीचर्स और बोल्ड स्टाइल के साथ
नयी दिल्ली। अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय 6 सीटर कार XL6 को नए अवतार में पेश करने जा रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने नेक्सा रिटेल चैनल के जरिए एक्सएल6 के नए एडिशन की बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मल्टीपर्पज व्हीकल अगली पीढ़ी के इंजन, एडवांस ट्रांसमिशन, बेहतर फीचर्स और बोल्ड स्टाइल के साथ आता है।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एक्सएल6 की विशेषताओं में एक मजबूत एसयूवी डिजाइन और एक विशाल छह सीटों वाली एमपीवी सुविधा शामिल है। यह छह सीटों वाला मॉडल देश भर के सभी 410 नेक्सा शोरूम में उपलब्ध होगा।