रेजिडेंशियल के बाद अब ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-कियोस्क की जमीन भी हुई महंगी, जानें नए रेट

नोएडा. रहने के बाद अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सब्जी बेचने से लेकर एक्सपोर्ट का कारोबार करना भी महंगा हो जाएगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने रेजिडेंशियल फ्लैट-प्लाट (Residential Plot) के बाद अब बिल्डर, कियोस्क, आईटी और इंडस्ट्रियल प्लाट भी महंगे कर दिए हैं. सबसे ज्यादा आईटी प्लाट में 52 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. बिल्डर प्लाट (Builder Plot) सबसे कम सिर्फ 16 फीसद ही महंगे हुए हैं. बीते हफ्ते ही अथॉरिटी की बोर्ड बैठक हुई थी. इसी बैठक में जमीन के रेट बढ़ाने के मुद्दे पर मुहर लगाई गई थी. जानकारों की मानें तो जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का शिलान्यास होने के बाद से जमीनों के रेट में तेजी आई है.
यह होंगे बिल्डर, कियोस्क, आईटी और इंडस्ट्रियल प्लाट के नए रेट
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से रेट बढ़ाए जाने के बाद अब बिल्डर प्लाट के रेट 30,000 से 40,000 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गए हैं. जबकि अभी तक 29408 रुपये प्रति वर्गमीटर से 34370 रुपये प्रति वर्गमीटर का रेट था. इसी तरह से आईटी प्लाट के रेट पहले 9060 रुपये से 20309 रुपये तक थे. अब 52 फीसद की बढ़ोतरी के साथ नए रेट के मुताबिक यह 15000 रुपये से लेकर 22500 रुपये प्रति वर्गमीटर तक होंगे.
इंडस्ट्रियल प्लाट के रेट में 26 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. अब नए रेट 9500 रुपये से लेकर 25000 रुपये प्रति वर्गमीटर तक कर दिए गए हैं. जबकि पहले की रेट 8125 रुपये से लेकर 20830 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक थी. कमर्शियल प्लाट की रेट पहले 44250 रुपये से लेकर 46190 रुपये प्रति वर्गमीटर थी. अब नए रेट 47000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तक हो गए हैं. इंस्टीट्यूशनल प्लाट के रेट में 42 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. इसकी पुरानी रेट 9060 रुपये से लेकर 20310 रुपये प्रति वर्गमीटर तक थीं. अब नए रेट के मुताबिक यह 13000 रुपये से लेकर 22500 रुपये प्रति वर्गमीटर तक होंगे.
महंगाई की मार! 400 रुपये किलो तक पहुंच गए नींबू के रेट, हरी सब्जियों ने भी निचोड़ी ग्राहकों की जेब
21 फीसद महंगी हो गईं दूध-सब्जी की दुकानें
दूध और सब्जी की बिक्री के लिए खुलने वाले कियोस्क भी महंगे हो गए हैं. कियोस्क के रेट में 21 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. पहले कियोस्क आवंटन के लिए 14060 रुपये से लेकर 18230 रुपये प्रति वर्गमीटर तक की रेट थी. लेकिन अब नई रेट 16,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है.
यह हैं रेजिडेंशियल प्लाट के नए और पुराने रेट
जोन] पुराने रेट और नए रेट-
ए 33,330 39,000
बी 31,250 36,000
सी 27,088 34,000
डी 24, 060 29,000
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Greater Noida Authority, Industrial units, Land Purchase Case