RR vs LSG Toss Live Updates IPL 2022 Match 20 Rajasthan Royals Lucknow Super Giants Playing 11 लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी


केएल राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना हो रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत की लय का बरकरार रखना चाहेंगी। लखनऊ इससे पहले चार में से तीन मैच जीतकर आई है तो राजस्थान रॉयल्स ने तीन में से दो मैच जीते हैं। दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है।
प्वॉइंट्स टेबल में लखनऊ 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। लखनऊ ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। राजस्थान ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते थे लेकिन पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में दोनों ही टीमें कुछ बदलाव के साथ उतरी हैं। लखनऊ की अंतिम-11 में मार्कस स्टॉयनिस शामिल हो गए हैं।
RR vs LSG Live Score, IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, रासी वान दर डूसेन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।