S Jaishankar raises questions on BBC says Many things happened in 1984 but no documentary on that

नई दिल्ली. भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री और ब्रिटिश उद्यमी जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी पर सवाल उठाया और कहा कि इसका समय ‘आकस्मिक’ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की राजनीति है, जो खुले तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में आने की हिम्मत नहीं रखते.
एस जयशंकर मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई खास बातचीत में कहा, ‘क्या आपको लगता है कि इसका समय आकस्मिक है? पता नहीं भारत में चुनावी मौसम शुरू हो गया है या नहीं, लेकिन लंदन और न्यूयॉर्क में जरूर शुरू हो गया है. यह राजनीति उन लोगों की है, जो राजनीतिक क्षेत्र में आने का साहस नहीं रखते.’
‘1984 पर कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी’
इसके साथ ही वह सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘अचानक ऐसी रिपोर्ट और जिक्र में उछाल क्यों है? क्या इनमें से कुछ चीजें पहले नहीं हो रही थीं? आप एक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं. लेकिन 1984 में दिल्ली में बहुत कुछ हुआ था. हमने उस पर कोई डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं देखी?’
वह कहते हैं, ‘खुद को नादान मत दिखाओ. यह राजनीति उन लोगों की है जो राजनीतिक क्षेत्र में आने का साहस नहीं रखते. वे यह कहकर टेफ्लॉन कवर चाहते हैं कि मैं एक एनजीओ, मीडिया संगठन आदि हूं, लेकिन वे राजनीति कर रहे हैं.’
‘पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश’
विदेश मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करके दिखाने वाली रिपोर्टों और विचारों में अचानक वृद्धि हुई है, लेकिन जनता का फैसला सभी गलतफहमियों को दूर कर देगा.
ये भी पढ़ें- मैं नहीं समझता कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई और PM मुझे मंत्री बनाता… जानें एस जयशंकर ने क्यों कहा ऐसा
एस जयशंकर ने कहा, ‘आप घटना दर घटना मत देखिए. पिछले कुछ वर्षों के बारे में सोचें- एक एपिसोड यहां, एक विशेषण वहां, एक तस्वीर… यह पत्थर पर गिरती उस बूंद की तरह है, जो लगातार टपक रही है… इसका मकसद एक ऐसी छवि को आकार देने का है, आप ऐसा दिखाना है कि आप अतिवादी दिखे… कोविड के दौरान हमने मुश्किल वक्त देखा था… आप हमारे कोविड के कवरेज को देखें. क्या दूसरे देशों में लोग नहीं मरे? क्या हमने वह कवरेज देखा, क्या आपने अन्य देशों से उस तरह की तस्वीरें देखीं?’
भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किए गए ‘नैरेटिव’ का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि यहां नैरेटिव की ही लड़ाई चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने लोगों को बेनकाब करने के लिए या अपने दृष्टिकोण को सामने रखने के लिए डिजाइन किए गए नैरेटिव को सामने रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Riots, Pm narendra modi, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 18:50 IST