करण महारा बने उत्तराखंड कांग्रेस के नये चीफ, धामी को हराने वाले कापड़ी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लेते हुए 49 वर्षीय करण महारा (Karan Mahara) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह उत्तराखंड की सियासत में खासी पकड़ रखते हैं. इसके अलावा विधायक दल का नेता के रूप में यशपाल आर्य, तो विधायक दल के उपनेता के रूप में भुवन चंद कापड़ी (Bhuvan Chand Kapri) की नियुक्ति की गई है. उत्तराखंड कांग्रेस में हुए बदलाव की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा ले लिया था. फिलहाल कांग्रेस ने राज्य के लिए अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. वैसे करण महारा को इस बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने रानीखेत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के प्रमोद नैनवाल ने उनको हरा दिया. इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में महारा ने भाजपा के अजय भट्ट को हराकर अपना दम दिखाया था.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
आपके शहर से (देहरादून)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand Congress