Dinesh Karthik’s wife Dipika Pallikal Karthik, who is rocking the IPL, created history by winning two gold medals in the World Championship


Dinesh Karthik and Dipika Pallikal
भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने ग्लास्गो में डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप में महिला और मिश्रित युगल दोनों के खिताब अपने नाम किये। दीपिका ने मिश्रित युगल में सौरव घोषाल के साथ और युगल में जोशना चिनप्पा के साथ खिताब जीते। दीपिका अक्टूबर 2018 के बाद पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में खेल रही हैं।
उन्होंने घोषाल के साथ मिलकर इंग्लैंड के एड्रियन वालेर और एलीसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6 11-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता। डेढ़ घंटे बाद दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की सारा जेन पैरी और वाटर्स की जोड़ी पर 11-9, 4-11, 11-8 से जीत दर्ज कर महिला युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2022: आरसीबी के लिए पहले ही मैच में मैक्सवेल ने मचाया धमाल, ‘सुपरमैन’ बनकर किया सनसनीखेज रनआउट
30 साल की दीपिका ने कहा, ‘‘कोर्ट पर वापसी के बाद खुश हूं। वापसी के लिये बहुत ट्रेनिंग की है। यह राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अच्छी तैयार है जो मुख्य लक्ष्य है। ’’
अक्टूबर में जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा यहां और राष्ट्रमंडल खेलों में लगभग एक सी होगी और हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार की जरूरत है। ’’