Russia Ukraine War Tension continues between Russia and Ukraine India talks about helping this country in UNSC- रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, भारत ने UN में इस देश को मदद देने की बात कही


India On Russia Ukraie War
Highlights
- रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच UNSC में सामने आया भारत का रुख
- बूचा में नागरिकों के मारे जाने की हालिया रिपोर्ट बहुत परेशान करने वाली- भारत
- हम इन हत्याओं की निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं- भारत
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत का भी रुख सामने आया है। भारत ने बैठक में यूक्रेन का समर्थन किया है और बूचा में हुए नरसंहार पर आपत्ति जताई है।
UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा, ‘यूक्रेन की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है। बूचा में नागरिकों के मारे जाने की हालिया रिपोर्ट बहुत परेशान करने वाली है। हम स्पष्ट रूप से इन हत्याओं की निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं।’
तिरुमूर्ति ने कहा, ‘यूक्रेन में गंभीर मानवीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारत यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को मानवीय आपूर्ति, दवाएं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री भेज रहा है। हम आने वाले दिनों में यूक्रेन को और अधिक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’
उन्होंने कहा कि भारत लगातार बिगड़ती हुई स्थिति पर चिंतित है और हिंसा को तत्काल खत्म करने और शत्रुता को खत्म करने के अपने आह्वान को दोहराता है। हमने संघर्ष की शुरुआत से ही कूटनीति और संवाद के रास्ते पर चलने पर ज़ोर दिया है।
तिरुमूर्ति ने कहा, ‘रूस-यूक्रेन के संकट के प्रभाव को पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। कई विकासशील देशों में खाद्य, ऊर्जा की किमतों में दाम बढ़े हैं। इस संघर्ष के समाधान की दिशा में जल्द UN के अंदर और बाहर रचनात्मक रूप से काम करना चाहिए।’