NCP सुप्रीमो शरद पवार के डिनर में पहुंचे बीजेपी नेता नितिन गडकरी, संजय राउत भी रहे मौजूद

नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने पिछली रात अपने दिल्ली आवास पर डिनर का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और महाराष्ट्र के कई दलों के विधायक सम्मलित हुए. वहीं इससे पहले शाम 6 बजे, महाराष्ट्र के विधायक, शिवसेना सांसद संजय राउत के घर एक चाय पार्टी में भी शामिल हुए. दरअसल, देश की संसदीय प्रणाली के अनुसार पहली बार चुने गए सभी विधायकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है, जिसके लिए महाराष्ट्र के कई दलों के विधायक यहां संसद में प्रशिक्षण के लिए आये हुए हैं, ऐसे में शरद पवार ने सभी विधायकों को रात के खाने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया.
ANI से बात करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा सदस्य पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि ‘महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए विधायकों को लोकसभा सचिवालय द्वारा एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली बुलाया गया है, कार्यक्रम दो दिन यानि 5 अप्रैल और 6 अप्रैल तक चलेगा – इस मौके को यादगार बनाने के लिए सभी के लिए एक डिनर पार्टी रखी गई, हालांकि चव्हाण ने साफ़ किया कि ये सभी मुलाकातें शिष्टाचार के नाते रहीं.’
केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं संजय राऊत
उधर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने सोमवार को कहा था कि चुनिंदा तरीके से कुछ व्यक्तियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के शक्तियों के दुरूपयोग करने और एजेंटों के जरिए जबरन वसूली एवं ब्लैकमेल करने में कुछ अधिकारियों की संलिप्तता पर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को साक्ष्य सौंपे हैं. राऊत ने ट्वीट किया, ‘खेल अब शुरू हो गया है! आज मैंने इस बारे में पीएमओ को साक्ष्य सौंपे हैं कि किस तरह केंद्रीय एजेंसियां चुनिंदा तरीके से कुछ व्यक्तियों के खिलाफ शक्तियों का दुरूपयोग कर रही हैं. इस बारे में साक्ष्य सौंपे हैं कि किस तरह से कुछ अधिकारी वसूली एजेंटों के जरिये जबरन वसूली करने और ब्लैकमेल करने में संलिप्त हैं. और अधिक विवरण साझा करने के लिए जल्द ही संवाददाता सम्मेलन करूंगा.’
शिवसेना सांसद ने पूर्व में आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियों का भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरूपयोग किया जा रहा है. राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनसे महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार गिराने को कहा था ताकि राज्य में मध्यावधि चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो सके.
राऊत ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें जमीन बेचने वाले लोगों को 17 वर्षों से धमकी दे रहा है. शिवसेना नेता ने यह भी कहा था कि उनकी बेटी के विवाह समारोह में सजावट करने वालों और अन्य कार्य करने वालों को यह कह कर धमकी दी गई थी कि उन्हें उनसे (राऊत से) 50 लाख रुपये नकद मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, NCP, NCP chief Sharad Pawar, Nitin gadkari, Sanjay raut, Sharad pawar, Shivsena