बोर्ड परीक्षा के दौरान तीसरे छात्र की मौत… गुजरात के खेड़ा में विकलांग छात्र की गई जान
अहमदाबाद. खेड़ा जिले के लिंबासी के एक स्कूल में सोमवार को एक 15 वर्षीय लड़के की 10वीं की बोर्ड परीक्षा देते समय मौत हो गई. बोर्ड की परीक्षा देते समय मरने वाला यह तीसरा छात्र है. सुबह करीब 10.35 बजे परीक्षा दे रहा लड़का बेहोश हो गया था. ये विकलांग छात्र स्नेहल भोई अपनी व्हीलचेयर पर परीक्षा दे रहा था. नडियाद में बोर्ड परीक्षा के जोनल अधिकारी राजेश सुमेरा के ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10.35 बजे वह अपनी व्हीलचेयर पर बेहोश हो गया. इसके बाद गांव के एक डॉक्टर को बुलाया गया और 108 एम्बुलेंस को स्कूल पर भेजा गया. स्थानीय डॉक्टर ने पहले स्नेहल भोई की जांच की और बाद में 108 एम्बुलेंस के एक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्नेहल भोई खेड़ा जिले के मटर तालुका के मालवाडा गांव के विनय मंदिर हाई स्कूल का छात्र था.
सुमेरा के अनुसार जब ये घटना हुई उस समय दो विकलांग छात्र नवचेतन हाई स्कूल की कक्षा में परीक्षा दे रहे थे. विनय मंदिर हाई स्कूल के प्रिंसिपल अजीत उपाध्याय के अनुसार स्नेहल स्कूल के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों में से एक था. उसने हाल ही में तालुका में स्कॉलरशिप की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. उपाध्याय ने कहा कि वह परीक्षा से पहले हर दिन स्नेहल से मिलने जाते थे और उसे शुभकामनाएं देते थे. वे सोमवार सुबह भी उससे मिले थे और उसने आश्वस्त किया था कि वह परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर चुका है.
यह स्नेहल का तीसरा पेपर था, जिसमें उनकी मौत हो गई. उपाध्याय ने कहा कि स्नेहल जैसे छात्र को खोने से वे स्तब्ध हैं. जबकि लिंबासी पुलिस के प्रभारी आकाश चौधरी ने कहा कि बच्चे को मिर्गी का दौरा पड़ता रहता था. इसलिए उसकी मां हमेशा परीक्षा केंद्र के बाहर बैठी रहती थी. चौधरी ने कहा कि बोर्ड या अकादमी पर इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ahmedabad, Ahmedabad News, Board exams, Gujarat