आनंद महिंद्रा ने जीता यूजर्स का दिल, दिखाया माउंट एवरेस्ट का नजारा और दिया ये मैसेज

नई दिल्ली: उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट्स (Social Media Posts) के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर सोशल साइट्स पर ट्वीट और पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. अब उन्होंने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की ऊंचाई से 360 डिग्री व्यू वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में चारों और बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, माउंट एवरेस्ट के शीर्ष से 360 डिग्री व्यू. कुछ अवसरों पर जब आपको मुश्किल फैसले लेने होते हैं तो आपको यह सोचने में मदद मिलती है कि आप एवरेस्ट पर हैं और वहां से दुनिया की साफ तस्वीर नजर आ रही है और इससे बड़ी तस्वीर को देखना आसान हो जाता है.
360 degree view from the top of Mount Everest. Sometimes, when you have to make hard decisions, it helps to imagine you’re on top of Everest with an unobstructed view of the world. Becomes easier to see the ‘big picture.’
pic.twitter.com/qciTw4L7j4— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2022
आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं और प्रेरणा देने वाले पोस्ट शेयर करते हैं. कई मौकों पर उन्होंने अन्य यूजर्स के ट्वीट्स को भी शेयर किया, साथ ही देश में मौजूद प्रतिभाओं का ना सिर्फ हौंसला बढ़ाया बल्कि उनकी मदद भी की. सोशल साइट्स पर करोड़ों यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस अंदाज को पसंद करते हैं.
साइकिल सवार के फैन हुए आनंद महिंद्रा, VIDEO शेयर कर कही ये बात
वहीं उनके माउंट एवरेस्ट वाले वीडियो पर भी यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करके अपनी राय जाहिर की. इससे पहले उन्होंने एक साइकिल सवार युवक की जमकर तारीफ की. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
एक वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि यह शख्स एक मानव सैग्वे (Segway) है. इसके शरीर में पहले से ही gyroscope (एक प्रकार का सेंसर) फिट है. क्या शानदार बैलेंस है. मुझे दुख इस बात का है कि इस शख्स के जैसे हमारे देश में कई और टैलेंटेड लोग होंगे जो जिम्नास्ट या स्पोर्टपर्सन बन सकते हैं, लेकिन उनकी पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षण देना आसान नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |