OMG! महंगे पेट्रोल से बेहाल बिजली विभाग का कर्मचारी, बाइक छोड़ घोड़े से आता है काम पर

शिवहर. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ते दाम ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब पेट्रोलियम पदार्धों की कीमतों में बढ़ोतरी (Rising Petroleum Prices) की बात सामने ना आती हो. इसके चलते कई लोगों ने अपने वाहनों के परिचालन को सीमित कर दिया है. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसका विकल्प ढूंढ कर उसे व्यवहार में लाना शुरू कर दिया है. बिहार में बिजली विभाग (Electricity Department) के एक कर्मचारी तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से इस कदर परेशान हुए कि उन्हें अपनी गाड़ी छोड़नी पड़ी. शिवहर (Sheohar) जिले के अभिजीत तिवारी ने इस वजह से जेब पर भार पड़ने से मोटरसाइकिल चलाना छोड़ दिया है. अब चूंकि उनका काम बिजली बिल की वसूली करना था लिहाजा विकल्प के तौर पर उन्होंने आवागमन का नया तरीका अपना लिया.
अभिजीत तिवारी मोटरसाइकिल की बजाय घोड़े पर सवार (Horse Riding) होकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने उनके घर जाते हैं. उनका कहना है कि घोड़ा मोटरसाइकिल से कई मायने में बेहतर है. पेट्रोल की बढ़ती कीमत और बाइक मेंटेनेंस की बजाए घोड़ा पालना ज्यादा किफायती है. शाहपुर के निवासी अभिजीत तिवारी का मानना है कि मोटरसाइकिल का खर्च घोड़े की अपेक्षा दोगुने से भी अधिक बैठता था. घर का बजट बाइक से चलने की इजाजत नहीं दे रहा था इसलिए घोड़े का सहारा लिया. अभिजीत जब बिजली बिल वसूलने के लिए घोड़े पर जाते हैं तो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाते हैं. लोग भी मानते हैं कि यह महंगाई का इफेक्ट है.
महाराष्ट्र में भी 1 शख्स घोड़े पर सवार होकर करता है कामकाज
हालांकि ऐसी सोच रखने वाले अभिजीत तिवारी अकेले नहीं हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था. यहां शेख यूसुफ नामक शख्स ने मोटरसाइकिल छोड़कर अपने घर से 15 किलोमीटर दूर अपने काम वाली जगह पर घोड़े से जाना शुरू कर दिया था. शेख युसूफ कोविड-19 के लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान थे. वो रोज 30 किलोमीटर का सफर घोड़े से तय करते हैं.
#WATCH Maharashtra | Aurangabad’s Shaikh Yusuf commutes to work on his horse ‘Jigar’. ” I bought it during lockdown. My bike wasn’t functioning, petrol prices had gone up & public transport wasn’t plying. which is when I bought this horse for Rs 40,000 to commute,” he said (14.3) pic.twitter.com/ae3xvK57qf
— ANI (@ANI) March 14, 2022
युसूफ काठियावाड़ी की मानें तो मोटरसाइकिल का मेंटेनेंस उनके लिए बड़ी समस्या बन गई थी. इसलिए उन्होंने बाइक का झंझट छोड़ कर लॉकडाउन के दौरान 40 हजार रुपये में एक घोड़ा खरीदा था. वो अब इसे अपने उपयोग में ला रहे हैं. वो इससे घर का सामान लाने के अलावा पारिवारिक समारोहों में भी घोड़े से ही सवारी करते हैं.
आपके शहर से (सीतामढ़ी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Fuel price hike, Horse, OMG News, Petrol diesel prices