कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ का ट्रेलर, हंस- हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट- VIDEO

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के चॉकलेटी हीरो राईजिंग स्टार विमल पांडेय (Vimal Pandey) एक्ट्रेस पूनम दूबे (Poonam Dubey) और आयशा कश्यप (Ayesha Kashyap) के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ (Hira Babu MBBS) का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड (World Wide Records) रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फ़िल्म के ट्रेलर में विमल पांडेय की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है. फिल्म की नायिका एक्ट्रेस पूनम दूबे अपने हुश्न का जलवा बिखेर रही हैं. वही आयशा कश्यप भी कहा पीछे रहने वाली है वो भी अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. विमल पांडेय और पूनम दूबे की केमेस्ट्री लाजवाब है, साथ ही एक्ट्रेस आयशा कश्यप भी शानदार किरदार में नजर आ रही हैं.
विमल पांडेय और आनंद मोहन की सधी हुई कॉमेडी (Comedy Movie) खूब हंसाती और गुदगुदाती है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह फिल्म फुल एंटेरटेनिंग है, जिसे कुल परिवार के साथ देख सकते हैं और मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. मेकर्स का मानना है कि इसे सम्पूर्ण मनोरंजन के दृष्टिकोण से दर्शकों फुल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा (Comedy And Family Drama Bhojpuri Movie) से लबरेज इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का मिजाज पक्का बदलने वाला है.
फिल्म की टीम
चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं. निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं, कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है. डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं. संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं. एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. कला सौरभ मुखर्जी का है. इस फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी.पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह इत्यादि हैं. फिल्म के मार्केटिंग हेड दिलशाद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Bhojpuri film shooting, Bhojpuri films