अपने हों या पराए, सभी के निशाने पर हैं CM नीतीश, बढ़ती जा रही मुश्किलें!

अंदर खाने की बात की जाए तो केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो नीतीश के बेहद खास माने जाने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह मंत्री बन बैठे. इसके बाद सांसद ललन सिंह कुछ खफा हो गए. ललन उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचकर अलग खिचड़ी पकाने का भी सोच रहे हैं ऐसी भी चर्चा इन दिनों जोरों पर है. वहीं बीजेपी के बाद अब भाजपाई सांसद ने भी नीतीश के सुशासन और कानून राज पर सवाल खड़ा कर दिया है. अब नीतीश बाहरियों के साथ ही अपनों के भी निशाने पर हैं.
चिराग भी बढ़ा सकते हें मुश्किलें
इधर विपक्ष ने भी नीतीश की मुश्किलें बढ़ाने की पूरी तैयारी में हैं. बिहार में यदि चिराग पासवान लालू यादव के साथ गठबंधन में आते हैं तो नीतीश के लिए नई मुश्किलें पैदा हो जाएंगी. चिराग को तेजस्वी लगातार न्यौता दे रहे हैं और लालू के विश्वस्त श्याम रजक चिराग से मिल चुके हैं. लालू को इस बात का पूरा अंदाजा है कि एक मुश्त और एकतरफा वोट करने वाले 4 से 5 प्रतिशत पासवान वोट काफी हद तक अभी भी चिराग के साथ ही रहेगा.
अंदर के हालात तो यहां तक बताए जा रहे हैं कि अपने ही मंत्रियों की तरफ से नीतीश कुमार को सवाल झेलने पड़ रहे हैं और इस्तीफे की धमकियां तक दी जा रही हैं. ऐसे सभी को नीतीश अपने घर बुला बुलाकर मान मनौव्वल कर रहे हैं. हालांकि उनके करीबियों का इससे इतर कहना है. उनके अनुसार राजनीति में नीतीश कुमार न कभी कमजोर पड़े हैं और न ही पड़ेंगे कि लोगों की मान मनौव्वल करनी पड़े.