Third wife Bushra Bibi is doing magic to save Imran Khan chair Know what is the truth


Pakistan Prime Minister Imran Khan
Highlights
- पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है
- इमरान खान की कुर्सी जाने को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं
- इस बीच इमरान की तीसरी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं
पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने संकट में घिरी प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का संकल्प लिया है। खान 2018 में पद संभालने के बाद से अपनी सबसे कठिन राजनीतिक परीक्षा का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम), जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-आई) एवं अन्य दल शामिल हैं, ने सोमवार रात इस्लामाबाद में श्रीनगर राजमार्ग पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया।
तमाम अटकलों के बीच इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि बुशरा जादू-टोना कर रही हैं और इसके लिए इमरान के घर बनीगाला में कई टन मांस जलाया जा रहा है।
बुशरा का व्यक्तित्व आम लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं रहा है। बुशरा पर कई बार जादू-टोना करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया की कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुशरा बीबी के पास दो जिन्न हैं और वह उन्हें इच्छा पूरी करने के लिए कच्चा मांस तक खिलाती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि आईने में बुशरा का चेहरा भी नहीं दिखता है। हालांकि बाद में इसको लेकर कोई तथ्य सामने नहीं आया था।