TATA के इस शेयर ने दिया 25,000% का रिटर्न, 35 का शेयर अब 9,000 रुपये के पार TATA share gave a return of 25,000% 35 shares now cross Rs 9,000


super stcoks
Highlights
- एक साल में 235.12% का जोरदार रिटर्न दिया Tata Elxsi ने
- साल 1999 में टाटा एलेक्सी के शेयर का भाव 35 रुपये था
- 2020 में बाजार लुढ़कने से शेयर टूटकर 882 रुपये पर आ गया था
नई दिल्ली। अगर किसी शेयर में निवेशकों को 100% का रिटर्न मिल जाए तो वह मालामाल हो जाता है। अब जरा सोचिये कि अगर किसी कंपनी के शेयर में निवेशकों को 25,000% से ज्यादा रिटर्न मिला तो क्या होगा? मैं कोई हवा हवाई बातें नहीं कर रहा हूं। ऐसा हुआ है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों ने निवेशकों को 25,642% का रिटर्न दिया है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कंपनी के शेयर 6.78% उछलकर 9,010 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका 52 वीक हाई है। टाटा एलेक्सी के शेयर में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें MSCI द्वारा अपने मानक सूचकांक में फर्म को शामिल करने की बात कही गई है।
साल 1999 में प्रति शेयर का भाव 35 रुपये था
टाटा एलेक्सी के चार्ट पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि 1999 में इस कंपनी के शेयर का भाव 35 रुपये था। वहीं, 2014 में इसका भाव 300 रुपये के पार पहुंचा गया। उसके बाद इस कंपनी ने जो दौड़ लगाई है वह अनुमान से परे है। 2018 में शेयर का भाव उछलकर 1000 रुपये के पार पहुंच गया। वहीं, 2020 में इसका भाव फिर लुढ़कर 882 रुपये पर आ गया। हालांकि, उसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल आया। 2021 में 2500 रुपये के भाव के बाद अब 2022 में यह 9000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं, बाजार विशेषज्ञ इसमें और तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।
सालभर में दिया 235% का रिटर्न
Tata Elxsi के शेयर पिछले एक साल में 235.12% का जोरदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयर 30 मार्च 2021 को एनएसई पर 2,688.60 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर था जो अब बढ़कर 9,010 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। इस साल 2022 में अब तक टाटा एलेक्सी का शेयर 52.88% भागा है, वहीं महीने भर में यह शेयर 37.25% ग्रोथ किया है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 22.77% की वृद्धि दर्ज की है।